केंद्रीय उपभोक्ता मामले एवं खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग ने 2020 में पूरे देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना लागू की है. अब सभी राशन कार्डों को पीओएस यानी पॉइंट ऑफ सेल एवं आधार कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था अपने अंतिम चरण में है. इस योजना के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्डधारक को पूरे देश में कहीं भी अनाज प्रदान किया जा सकेगा. जिससे इस योजना से ऐसे लोग भी लाभान्वित होंगे जो रोजगार की तलाश में या मजदूरी हेतु एक राज्य से दूसरे राज्य में काम पर लगे हुए हैं अर्थात प्रवासी मजदूर हैं.
अभी देश में गुजरात, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा ऐसे 10 राज्य हैं, जहाँ खाद्यान्न वितरण का शतप्रतिशत काम पीओएस मशीनों के माध्यम से हो रहा है. साथ ही, इन सभी राज्यों में सभी दुकानों को यह सार्वजनिक वितरण प्रणालीयों को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है.
क्या है पीओएस?
यह बिक्री हेतु एक पॉइंट है जहां ग्राहक वस्तुओं एवं सेवाओं का भुगतान किया जाता है. यह कोई बाह्य अथवा प्राइवेट स्टोर भी हो सकता है. साथ ही, इसमें वर्चुअल पेमेंट, कार्ड पेमेंट्स एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होती हैं.
इस योजना का महत्व
इसके योजना से देश के सभी लोगों को पूरे भारत में कहीं भी किसी भी डिपो पर राशन मिल सकेगा. जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत अनाज की उपलब्धता सभी को सुनिश्चित रूप से पहुंचाने का कार्य सफल होगा.
कैसे करें आवेदन?
- राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग को विजिट कर अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी.
- फिर कार्ड का प्रकार जैसे APL/ BPL इत्यादि का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको अपनी सभी डॉक्यूमेंटेशन की जानकारी भरनी होगी.
- अंत में सबमिट करके आप अपना प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
अतः यह योजना बहुत ही कल्याणकारी है जिससे विशेषकर गरीबों को बहुत फायदा होगा. इसलिए जल्द ही इसे पूरे देश मे लागू करने की योजना का कार्यान्यवन किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!