गुरुग्राम | हरियाणा के खनन एवं भूविज्ञान मंत्री मूलचंद शर्मा ने बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी देते हुए कहा कि खनन विभाग में कॉन्ट्रैक्ट बेस पर माइनिंग गार्ड व इंस्पेक्टर की भर्ती को 15 दिसंबर तक किए जाने की उम्मीद है.
इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा की 10 खानों की नीलामी 15 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण हेतु सामग्री सही समय पर उपलब्ध हो सके. यह बयान उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सही समय पर नीलामी न होने से लोगों को दूसरे राज्यों से माल आयात करना पड़ रहा है जिससे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही निर्देश देते हुए उन्होंने उन स्थानों को जल्द से जल्द खाली करने को कहा जहां बीते दिनों माइनिंग का कार्य हुआ था लेकिन अभी भी वहां वेस्ट मिनरल पड़ा हुआ है जो सरकारी व पंचायती जमीन पर अवैध रूप से यमुना के रेत,पत्थर व बोल्डर के रूप में जमा है .
इसलिए उन्हें जल्द से जल्द खाली करवाने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने बताया कि विभाग में कई अन्य सुधार कार्य किए जा रहे हैं जिन्हें धरातल पर आने में कुछ समय लगेगा परंतु विभाग में अब भ्रष्टाचार व अन्य अवैध गतिविधियों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!