अंबाला | देश में पहले ही काफी लम्बे समय ताल लॉकडाउन से सभी को भारी आर्थिक हानि हुई है. लाखो लोग बेरोजगार हो गए है. प्रदेश में बीते शनिवार को कोरोना के 2744 नए केस आए है , यही वजह है जिसके कारण संक्रमितों की संख्या 215616 हो गई है. यहां मुख्य चिंता की बात यह है कि नए मरीज बढ़ने की दर से राज्य में एक माह के बीच ही नौवें से तीसरे स्थान पर आ गया है. ऐसे में सी एम मनोहर लाल खट्टर जी और स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज जी ने कहा है कि कोरोना रोकने लिए अब केवल दो ही बचे रास्ते हैं.
उनमें से एक तो लाॅकडाउन और दूसरा मास्क, डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का सख्ती से लागू होना. अम्बाला की कपड़ा मार्केट में पुलिस चालान काट रही थी किन्तु, उन्हे सामने खड़ा देख कर मास्क पहले से न पहनने पर युवती हाथ से ही नाक ढकने का नाटक करने लगी.
100 मौतें मात्र 35 दिन के भीतर
अब सरकार द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह अभी सख्ती के मूड में है. सी एम ने कहा कि एक बार फ़िर से लाॅकडाउन लगाकर वे लोगों को बेरोजगार नहीं करना चाहते है. अगर सख्ताई के बाद भी लोग नहीं माने तो यही उचित नहीं होगा. यदि दिल्ली सरकार लाॅकडाउन लगाने के मामले पर कोई फैसला लेती है तो हम भी समीक्षा करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. एक ओर, हिसार राज्य का तीसरा ऐसा जिला बन गया है, जहां मौतें 200 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. जहां 100 मौतें 201 दिन में हुई थीं, किन्तु वहीं अगली दफा 100 मौतें मात्र 35 दिन के भीतर हुई है.
हरियाणा अब तीसरे नंबर पर
यह आंकड़ा गुड़गांव- फरीदाबाद से भी तेज है. बीते शनिवार को सबसे ज्यादा यानी 939 नए केस गुड़गांव में आए है. राज्य में 30 नई मौतें हुईं है. अब तक 2180 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही 2466 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक कुल मिला कर 192533 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं. अभी भी 20903 लोग एक्टिव मरीज के रूप में हैं. रिकवरी रेट 89.54% है. मृत्यु दर 1.01% है. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 35037 टेस्ट हुए है. टेस्ट का आंकड़ा 13 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर के,अब तीसरे नंबर पर आ गया है.
राज्य के एंट्री पॉइंट पर चेकिंग
- प्रदेश के सभी एंट्री पॉइंट्स पर नाकाबंदी करके रैंडम सैंपलिंग ली जा सकती है.
- तापमान आदि को जांचने और मास्क न पहनने वालों के चालान भी काटे जा सकते हैं.
- भीड़ भाड़ आदि वाले स्थानों पर भी विशेष टीमें लगेंगी.
- बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों जैसे स्थानों पर मॉस्क न पहनने वालों पर तेज़ी से कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
- अब तक लगभग सवा चार लाख चालान किए जा चुके हैं.
- 1.2 प्रतिशत की दर से प्रदेश में अब केस बढ़ते जा रहे हैं.
केवल दो पड़ोसी राज्य आगे
कोरोना वायरस यानी महामारी से फैली बीमारी से केस के ग्रोथ रेट में हरियाणा में एक माह में नौवें से तीसरे स्थान पर आ गया है. केवल पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश और दिल्ली ही अब आगे हैं. हिमाचल में 1.9 फ़ीसदी, दिल्ली में 1.3 फ़ीसद और हरियाणा में 1.2 प्रतिशत की दर से नए केस सिर्फ़ इसी सप्ताह के अंदर बढ़े हैं. एक माह पहले राज्य में यह दर केवल 0.77 प्रतिशत थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!