राजस्थान पुलिस में SI बनी हरियाणा की बेटी, कुश्ती की हैं नामचीन खिलाड़ी

पानीपत | हरियाणा की एक पहलवान बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इंस्टाग्राम पर राजस्थान पुलिस की युनिफॉर्म में फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनका वर्दी पहनने का सपना पूरा हो गया है. पुलिस की वर्दी पहने इस फोटो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और उन्हें लगातार बधाइयां भी मिल रही है. बता दें कि हरियाणा की इस बेटी को राजस्थान सरकार ने खेल कोटे से सब- इंस्पेक्टर भर्ती किया है.

panipat

पानीपत जिलें के गांव सुताना की यह बेटी नैना कैनवाल कुश्ती की काफी अच्छी खिलाड़ी हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए नैना ने कहा कि राजस्थान के जयपुर स्थित सीआईए में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है. आज मेरा पुलिस की वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ है जिसकी मुझे अपार खुशी है. उन्होंने बताया कि निडानी में लगभग 3 साल तक 2010 से 2013 तक कुश्ती की प्रैक्टिस की. फिर बाद में 2014-15 में निडानी में कुश्ती कोच कृष्ण से कुश्ती के गुर सीखने लगी. 2018 में रोहतक में स्थित सर छोटूराम स्टेडियम में कुश्ती कोच मंदीप से कुश्ती के दांव- पेंच सीखें. ऐसे कुश्ती का सिलसिला लगातार जारी रहा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पिता का सपना हुआ पूरा

हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सुताना में किसान परिवार में पिता पूर्व सरपंच रामकरण व मां पूर्व सरपंच बाला देवी परिवार में नैना का जन्म हुआ. परिवार में नैना के अलावा एक भाई और एक विलायती भाभी है. पिता रामकरण भी पहलवानी किया करते थे. उनका सपना था कि बेटी नामवर पहलवान बनें. उन्होंने बताया कि बेटी की कामयाबी पर उन्हें गर्व है और मेरा सपना पूरा होने की खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

नैना पहलवान का नेशनल और इंटरनेशनल कुश्ती सफर

• 2014 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप झारखंड कांस्य पदक
• 2015 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप रांची झारखंड कांस्‍य पदक, 2015 आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप कुरुक्षेत्र हरियाणा सिल्वर मेडल
• 2016 जूनियर नेशनल चैंपियनशिप गोंडा यूपी सिल्वर पदक
• 2017 आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप मैसूर कर्नाटक कांस्य पदक
• 2018 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप गोंडा उत्तर प्रदेश सिल्वर मेडल
• 2019 आल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप औरंगाबाद गोल्ड मेडल, 2019 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जालंधर पंजाब सिल्वर मेडल
• 2021 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप आगरा सिल्वर मेडल

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

इंटरनेशनल चैम्पियनशिप

• 2018 अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप रोमानिया ,पार्टिसिपेट

• 2019 एशिया चैंपियनशिप मंगोलिया गोल्ड मेडल

नैना पहलवान की खुराक

पहलवान नैना ने अपनी डाइट का जिक्र करते हुए बताया कि वे बादाम का शरबत फ्रुट, घी, दूध, दही व अंडे का सेवन करती है. भोजन में घर पर बना दलिया बहुत पसंद है. वे शाकाहारी भोजन करना पसंद करती है. अपने सम्मान का जिक्र करते हुए नैना ने बताया कि वो 7 बार भारत केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा दो दंगल में स्कूटी, मथुरा दंगल में एक लाख रुपए, हरियाणा केसरी टाइटल पर 1.5 लाख रुपए की सम्मान राशि सहित अन्य कई दंगल में इनाम स्वरूप राशि जीत चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit