भिवानी । अहम फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने प्रत्येक डिपो होल्डर को जरूरी निर्देश दिए. भिवानी में सरकारी राशन डिपो की दुकानों पर कार्डधार ₹1 किलो के हिसाब से ले सकेंगे. इससे सभी कार्ड धारको को फायदा मिलेगा. बीपीएल व अन्य कार्ड धारक खाद्य आपूर्ति विभाग की इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी अनिल कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा यह अहम फैसला लिया गया हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा यह स्कीम भिवानी मे शुरू कर दी गई है. सर्दी में कार्ड धारकों को बाजरा एक रुपए किलो के हिसाब से दिया जाएगा.
आप अपने नजदीकी डिपो हो मे जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकते है. कोई भी बीपीएल या अन्य कार्ड धारक अपने नजदीकी डिपो मे जाकर बाजरा ले सकते हैं. प्रदेश सरकार के इस निर्देश से सभी लोगों को फायदा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!