हरियाणा में पानी के लिए चुकाने होंगे अतिरिक्त पैसे, इतने गुना तक बढ़ेंगे रेट

पंचकूला | हरियाणा में अब लोगों को पानी की बढ़ी कीमतों से महंगाई का झटका लगने वाला है. सिंचाई विभाग व वाटर रिसॉर्स अथॉरिटी ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और अब इस पर मनोहर सरकार की अनुमति का इंतजार है. अगर सरकार अनुमति देती है तो पानी की कीमत ढाई से पांच गुना तक बढ़ जाएगी. घरों में सप्लाई होने वाले पानी की कीमत 5 गुना तक बढ़ जाएगी तो वहीं खेतों में सप्लाई होने वाले पानी की कीमतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

WATER 2

इंडस्ट्री, पॉवर प्लांट, रेलवे, आर्मी कैंट, कंस्ट्रक्शन वर्क इत्यादि को सप्लाई होने वाले पानी की कीमतों में ढाई गुना का इजाफा हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि सरकार का रेट बढ़ाने के पीछे मकसद पानी की बचत करना है. बिल बढ़ेगा तो लोग पानी की बर्बादी नहीं करेंगे. इससे पहले राज्य सरकार द्वारा साल 2018 में पानी के रेट बढ़ाए थे.

ऐसे समझिए आपके बिल का गणित

पेयजल

आपके घर में दो माह में 100 किलोलीटर पानी सप्लाई होता है. अब तक इतने पानी के रेट 25 रु. तय हैं, रेट बढ़ने पर 125 रुपए चुकाने होंगे. सरकार 5 गुना बिल बढ़ाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

कृषि

खेती के लिए अभी प्रति 100 किलोलीटर या प्रति 100 क्यूबिक मीटर 15 से 120 रु. प्रति एकड़ लिया जाता है. 20 प्रतिशत रेट बढ़ने पर 3 रुपए से 24 रुपए खर्च बढ़ेगा.

इंडस्ट्री, पॉवर प्लांट

इन स्थानों से 100 क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति पर एक हजार रु. बिल भुगतान लिया जाता हैं लेकिन अब बढ़ाकर इसे ढाई हजार किया जा रहा है. यानि 100 क्यूबिक मीटर पानी इस्तेमाल करने पर 1500 रुपए अतिरिक्त बिल का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

दोगुनी से उपर हो जाएगा भुगतान

फिलहाल की कीमतों के आधार पर हरियाणा में पानी से सालाना 252 करोड़ रुपए का भुगतान होता है लेकिन कीमत बढ़ने पर 570 करोड़ रुपए बिल के रुप में लोगों को चुकाने होंगे. हालांकि अभी 200 करोड़ रुपए की वसूली ही होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit