कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिलें में उस हड़कंप मच गया जब लोगों ने नहर में 6 फुट लंबा मगरमच्छ देख लिया. नहर में मगरमच्छ दिखाई देने की खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई और नहर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वन्य जीव- जंतु एवं प्राणी विहार विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे खुद और अपने पशुओं को नहर के पास न ले जाए.
बता दें कि सुबह 7 बजे कुरुक्षेत्र जिले के गांव बचगांवा पुल के पास एसवाईएल नहर में चरवाहों ने मगरमच्छ देखे जाने की सूचना गोताखोर प्रगट सिंह को दी. वहीं सूचना मिलते ही वन्य विभाग की टीम भी नहर पर पहुंची लेकिन नहर में 20 फुट पानी होने के चलते सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका. वन्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से नहर किनारे नहीं जाने की अपील की है.
वन्य विभाग की टीम ने कहा कि सिंचाई विभाग को सूचना देकर नहर का पानी रोकने को कहा गया है. दो- तीन दिन में जैसे ही पानी का स्तर कम हो जाएगा , वन्य विभाग की टीम द्वारा गोताखोर प्रगट सिंह के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि तब तक स्थानीय लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी और नहर के पास जाने से बचना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!