भाला फेंक में हरियाणा के नाम एक और पदक, नीरज चोपड़ा के बाद 80 साल की दादी ने किया कमाल

पानीपत | गुजरात के वडोदरा में 16 से 19 जून तक आयोजित हुई नेशनल मास्टर एथलीट्स चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. पूर्व पशुपालन मंत्री बिजेंद्र कादयान की सास 80 वर्षीय दर्शना देशवाल ने पहली बार इस चैंपियनशिप में भाग लेते हुए जैवलिन थ्रो इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. शिक्षक पद से रिटायर 80 वर्षीय दर्शना देशवाल इससे पहले राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं में 20 पदक अपने नाम कर चुकी हैं.

darshna deshbal panipat

पानीपत जिलें के गांव अटावला व फिलहाल सेक्टर 13-17 निवासी दर्शना ने बताया कि साल 2017 में 101 साल की उम्र में चंडीगढ़ की मनकौर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था. उनकी अखबार में छपी फोटो देखकर उनके मन में भी कुछ कर गुजरने का ख्याल आया और उनसे प्रेरित होकर अभ्यास शुरू कर दिया. पति धर्मपाल देशवाल ने बांस की जैवलिन लाकर दी और अभ्यास करना शुरू कर दिया. हालांकि आसपास के लोगों ने मेरे इस उम्र में अभ्यास करने का मजाक भी उड़ाया लेकिन बिना किसी की परवाह किए मैंने अभ्यास जारी रखा.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

दर्शना देशवाल ने बताया कि पहली बार जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता तो मजाक उड़ाने वाले लोग ही तारीफ करने लगे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर अभ्यास जारी रखा. अब उनका लक्ष्य एशियन व विश्व मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है और इसके लिए वो कड़ा परिश्रम कर रही है. उन्होंने बताया कि उनकी सफलता देख बुजुर्ग सहेली दया कौर व अन्य कई महिलाओं ने भी दौड़ का अभ्यास शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पति को समर्पित किया पदक

दर्शना देशवाल ने बताया कि बतौर टीचर वह लड़कियों को कबड्डी का प्रशिक्षण देती थी लेकिन खुद खेलने के लिए कभी मैदान में नहीं उतरी. रिटायर होने पर पति ने खेलने के लिए प्रेरित किया. पति ने उन्हें कहा था कि आखिरी दम तक खेल मैदान में अपना जौहर दिखाना है. 24 जनवरी 2022 को पति धर्मपाल भगवान को प्यारे हो गए. दर्शना देशवाल ने नेशनल चैंपियनशिप में जीते रजत पदक को अपने स्वर्गीय पति को समर्पित किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit