मूसेवाला हत्याकांड में क्लीन चिट मिलने पर मनकीरत औलख का छलका दर्द, कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में क्लीन चिट मिलने के बाद मनकीरत औलख का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि मुझे एक साल से गैंगस्टरों से धमकियां मिल रही हैं. मुझे नहीं पता कि मैं कितने दिक का मेहमान हूं. मनकीरत औलख पर गैंगस्टर दविंदर बंबिहा और गौंडर गैंग ने आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि औलख मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में भी शामिल है. वह गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

Mankrit Aulakh

सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

मनकीरत औलख ने क्लीन चिट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. औलख ने कहा कि हैं मुझे अच्छे मीडिया वाले अच्छा कहने लगे हैं. मेरा निवेदन है कि बिना तह तक जाए किसी को भी किसी भी चीज में शामिल न करें. एक खबर पूरी जिंदगी में जो नाम कमाया होता है वो तबाह कर देती है. उन्होंने कहा कि एक दिन सभी को इस दुनिया को छोड़ना है. पहले ही कई मांओं के बेटे बेवजह दुनिया से चले गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली के लिए मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज, करीब 3 लाख घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

इसलिए आ रहा था औलख का नाम

मनकीरत औलख विक्की मिड्दुखेड़ा का करीबी माना जाता है, जिसकी पिछले साल मई में मोहाली में हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर लॉरेंस के साथ कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. औलख की खुद की पुरानी फोटो पोस्ट भी वायरल हुई थी. जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस को भाई और दोस्त बताया. यह फोटो रोपड़ जेल में आयोजित शो की थी. जिसे विक्की मिड्दुखेड़ा ने प्रायोजित किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit