हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी- दिए जाएंगे नए ट्यूबवेल कनेक्शन

भाजपा सरकार जहां किसानों के हित के लिए दिनप्रतिदिन नई योजनाएं लेकर आ रही है उसी दिशा में किसानों को नए जल कनेक्शन दिये जाने का भी कार्य जारी है. प्रदेश के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि इस साल किसानों को 5000 नए ट्यूबवैल कनेक्शन दिए जाएंगे. हरियाणा में जब नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन मांगे तो लगभग 82000 किसानों ने नए कनेक्शन लेने की इच्छा जाहिर करते हुए इसके लिए फॉर्म अप्लाई किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Tubewell

साथ ही, हरियाणा सरकार ने ट्यूबवेल कनेक्शन लेने हेतु इच्छुक किसानों को राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया जिसके तहत अब किसान फाइव स्टार मोटर की जगह थ्री स्टार या कोई भी अन्य अच्छी मोटर स्वयं खरीद सकते हैं. क्योंकि फाइव स्टार मोटर बनाने वाली कम्पनी में इसका निर्माण कार्य बन्द हो चुका है इसलिए किसानों को दूसरा विकल्प अपनाना होगा. मंत्री ने बताया कि 82000 किसानों में से 9039 लोगों ने फीस डिपॉजिट की थी. जिसमें से लगभग 5000 कनेक्शन जल्द ही वितरित किये जायेंगे. जबकि 7000 लोगों का सर्वे किया जा चुका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

यह जानकारी रणजीत चौटाला ने हिसार पीडब्लूडी विभाग में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि नवम्बर तक सभी पैंडिंग किसानों को कनेक्शन दे दिए जाएंगे. उसके बाद नए आवेदन के लिए पोर्टल को फिर से खोला जाएगा. जिन्हें जल्द जल्द से पूरा करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा बिजली की टाइमिंग में भी काफी सुधार है जिससे अब किसानों को अतिरिक्त बिजली भी मिल रही है जिससे वे घरेलू कार्य पूरा कर सकें. वार्ता के दौरान उन्होंने जेल व अन्य शिकायतों का भी यथाशीघ्र निपटारा करने का आश्वासन भी दिया जिससे आमजनमानस को परेशानी न हो. इससे किसानों को फसल में पानी सम्बन्धी समस्या से निजात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit