हरियाणा के कालेजों में एडमिशन जल्द होंगे शुरू, इन दस्तावेजों को पहले ही रखें तैयार

जींद | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (HBSE) द्वारा कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट घोषित होने पर अब स्टूडेंट्स कालेजों में एडमिशन के लिए भागदौड़ करते नजर आने वाले हैं. कालेजों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स को आवेदन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वह किसी तरह की गलत जानकारी नहीं भरें अन्यथा उनका एडमिशन रद्द हो सकता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

College Students

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके स्टूडेंट्स के सामने अपना भविष्य बनाने के ऑप्शन होंगे. स्टूडेंट्स अपनी पसंद के कालेज में एडमिशन लेना चाहेंगे. ऐसे में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स का इंतजार जुलाई माह में समाप्त होने जा रहा है. जब तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती, तब तक स्टूडेंट्स अपने दस्तावेजों को पहले ही पूरा कर लें ताकि आवेदन के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानियां न झेलनी पड़े.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यह दस्तावेज रखें तैयार

  1. 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  2. चरित्र प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाणपत्र, फैमिली इनकम सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एनसीसी, एनएसएस एवं खेल प्रमाण-पत्र
  5. गेप ईयर प्रमाणपत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट

पहले ही तैयार रखें दस्तावेज

राजकीय पीजी कॉलेज, जींद की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि अगले महीने में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी होने की संभावना है. जब तक एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी नहीं होता तब तक स्टूडेंट्स अपने दस्तावेज तैयार कर लें. पिछले साल आनलाइन दाखिला प्रक्रिया होने की वजह से बहुत से स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स समय अभी से अपने दस्तावेज तैयार कर ले तो एडमिशन प्रक्रिया के दौरान दिक्कत नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit