खुशखबरी: वैष्णो देवी कटरा के लिए हरियाणा से गुजरेगी एक और ट्रेन, इस क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा

अंबाला | रेलवे यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. रेलवे ने माता वैष्णोदेवी मंदिर कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. यात्रियों की सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे ने चेन्नई से माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच अंडमान एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर ली है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

Indian Railway Train

3 जुलाई से चलेगी ट्रेन

ट्रेन नंबर 16031/16032 चेन्नई सेंट्रल- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल सप्ताह में 3 दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 3 जुलाई से प्रत्येक रविवार, बुधवार और वीरवार को जबकि इसकी वापसी सेवा 16032 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 5 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. चेन्नई से ट्रेन सुबह 5.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह लगभग 10.35 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी भविका ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का ख़िताब

इसी तरह श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ट्रेन रात 10.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6.50 बजे चेन्नई पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन नई दिल्ली के रास्ते रोहतक व ऊचाना से किया जाएगा जोकि सीधा लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा.

कैंट से कटरा की तरफ जाने वाली ट्रेन

मौजूदा समय में लगभग 11 ट्रेनें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से होकर माता वैष्णोदेवी कटरा के लिए जाती है. इनमें ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा-कटरा स्वराज एक्सप्रेस, 22461 नई दिल्ली-कटरा श्रीशक्ति एक्सप्रेस, 12445 नई दिल्ली-कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 14033 दिल्ली-कटरा जम्मू मेल, 14611 गाजीपुर-कटरा एक्सप्रेस,15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस, 12919 डा.आंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस, 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 12475 हापा-कटरा, 12477 जामनगर-कटरा व ट्रेन नंबर 12473 गांधीधाम-कटरा सर्वाेदय एक्सप्रेस शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit