जींद | हरियाणा में भीषण गर्मी का सितम जारी है और ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की वादियों में घूमने के लिए निकलते हैं. इन दोनों राज्यों में से सबसे अधिक भीड़ कही है तो वह हरिद्वार और ऋषिकेश में है. अक्सर हरियाणा से आए पर्यटक यहां पर विवादों के लिए भी जाने जाते हैं. चाहे वो गंगा नदी पर बैठ कर हुक्का गुड़गुड़ाने की बात हो या फिर स्थानीय लोगों से मारपीट करने का मामला हो लेकिन इसके बिल्कुल विपरीत हरिद्वार से 70 साल की दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दादी की दिलेरी की दिलेरी को सलाम कर रहा है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दादी हर की पौड़ी पर पुल से सीधे गंगा नदी में छलांग लगाते हुए आसानी से तैरकर नदी को पार कर लेती है. दादी परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार घूमने गई हुई थी. इस दौरान हर की पौड़ी पर स्नान करते वक्त कुछ युवा पुल से सीधे गंगा नदी में छलांग लगा रहे थे तो दादी में भी जोश भर गया. 70 साल की दादी भी बिना एक पल की देरी किए पुल पर पहुंच गई और बिना समय गंवाए न केवल गंगा नदी में छलांग लगा दी बल्कि आसानी से तैरते हुए नदी को पार भी किया.
80 साल की वृद्धा ने पुल से लगाई गंगा में छलांग
हरिद्वार: गर्मियों में नदी व नहर किनारे अठखेलियां करते युवाओं को आपने जरूर देखा होगा। लेकिन हरिद्वार में एक 80 साल की वृद्धा ने पुल से गंगा में छलांग लगा कर सबको चौंका दिया।#UttarakhandNews, @haridwarpolice, #HaridwarNews pic.twitter.com/Vf6XUjbGyt— Sunil Negi (@negi0010) June 28, 2022
70 साल की उम्र में महिला को इस तरह पुल से छलांग लगाते हुए देख वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. वहा मौजूद लोगों ने दादी की दिलेरी की प्रशंसा की. बता दें कि 70 साल की यह महिला हरियाणा के जींद की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दादी ने एक- दो बार नहीं बल्कि कई बार पुल से गंगा नदी में छलांग लगाई है. खैर दादी तैरना जानती है तो उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया लेकिन दर्शकों से अपील है कि इस तरह का स्टंट करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!