चंडीगढ़ | केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा है कि जगाधरी- यमुनानगर बाई पास से ताजेवाला (NH 907) तक 691 करोड़ से 4 लेन हाईवे के टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई व जल्द ही नए हाईवे पर काम शुरू हो जाएगा.
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. यदि उनके जगाधरी निर्वाचन क्षेत्र में 1,290 करोड़ रुपये के बजट से राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा तो लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे. विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. हादसों में कमी आएगी और जगाधरी विधानसभा क्षेत्र का नाम पूरे हरियाणा के विकसित क्षेत्रों में दिखेगा.
इसके अलावा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भी सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं चल रही हैं. जल्द ही इन सभी परियोजनाओं को पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा. जगाधरी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए वे पूरा प्रयास कर रहे हैं और हरियाणा भाजपा मनोहर लाल खट्टर सरकार के माध्यम से और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के माध्यम से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा रही है. हम कार्यों को गति दे रहे हैं. नई सड़क बनने से यमुनानगर जिले समेत हिमाचल और उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!