हरियाणा के छोरे ने शतक के साथ मचाया धमाल, टीम इंडिया ने जीती T-20 सीरीज

खेल जगत | हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है और हरियाणवी अपने अनूठे खेल की बदौलत दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ताज़ा उदाहरण भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हैं जहां हरियाणा के खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने अपने तुफानी खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

match

इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि ओपनिंग बल्लेबाज ईशान किशन जल्दी ही आउट हो गए लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने दूसरे ओपनर संजु सैमसन के साथ मिलकर आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

सैमसन ने 42 गेंदों पर 9 चौकें और 4 छक्कों की मदद से शानदार 77 रन बनाए तो वहीं दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 9 चौकें और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. दीपक हुड्डा के अंतराष्ट्रीय करियर का यह पहला शतक है. दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 खोकर 225 रन बनाए.

टीम इंडिया के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और टीम इंडिया के हर गेंदबाज पर जमकर प्रहार किया. एक समय लग रहा था कि आयरलैंड टीम इंडिया को इस मुकाबले में पटकनी दे सकती है लेकिन भारतीय गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहें और आखिर में आयरलैंड को 4 रनों से हराते हुए मैच और सीरीज को अपने नाम कर लिया. पूरी सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों को रोमांचित करने वाले हरियाणा के दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit