नई दिल्ली | किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर किसान काफी खुश होने वाले हैं. सरकार किसानों के फायदों के लिए और आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसी दिशा में अब राज्य सरकार किसानों को 7000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी.
इस खबर को सुनकर किसान हुए खुश
आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन किसानों को यह आर्थिक सहायता मिलेगी और इसके लिए किस प्रकार आवेदन करना होगा. हरियाणा सरकार अपने राज्य के किसानों को 7000 रूपये की आर्थिक सहायता देने वाली है. किसानों को खेती के लिए जरूरत से ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है और देश में लगातार पानी का लेवल गिरता जा रहा है, इसलिए अब हरियाणा सरकार ने इस खास योजना की शुरुआत की है.
इस योजना का नाम मेरा पानी मेरी विरासत रखा गया है. यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा ले. इस योजना के तहत किसानों को बाजरा, अरहर, मक्का,उड़द, कपास, तिल आदि अन्य फसलों की खेती करने पर 7000 प्रति एकड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी. भूजल स्तर को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई पर भी 80% का अनुदान मिलेगा.
लाभार्थियों के लिए जरूरी शर्तें
- लाभार्थियों का हरियाणा निवासी होना अनिवार्य है.
- 50 हॉर्टज पावर के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- किसानों को अपने पिछले साल के धान उत्पादन के 50% हिस्से में विविधता लानी होगी.
- किसान के पास आधार नंबर से लिंक बैंक खाता होना जरूरी है.
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद वहां पर अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले.
ये नंबर्स कर लें सेव
टोल फ्री नंबर – 1800-180-2117
एड्रेस – Agriculture and Farmers Welfare Department Krishi Bhawan, Sector 21, Panchkula
ईमेल आईडी – agriharyana2009[at]gmail[dot]com, psfcagrihry[at]gmail[dot]com
टेली फोन नंबर – 0172-2571553, 2571544
फैक्स नंबर – 0172-2563242
किसान कॉल सेंटर – 18001801551
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!