नई दिल्ली | बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग दिल्ली पैरलल नहर में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. वहीं इन दिनों इस नहर में हादसों की संख्या भी बढ़ गई है. बता दें कि हर तीसरे दिन किसी न किसी युवक की नहर में डूबने की खबर सामने आती है. इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उपायुक्त पानीपत सुशील सारवान ने नहर के किनारे धारा 144 लागू कर दी है.
इन दिनों यह वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी वायरल
इन सब के बावजूद भी लोग आदेशों का पालन नहीं कर पा रहे हैं, लोग सरेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली पैरलल नहर में बाइक के साथ स्टंट करते हुए युवक की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक युवक बाइक के साथ नहर में कुदता हुआ दिखाई देता है. यह वीडियो पानीपत के दिल्ली पैरलल नहर की बताई जा रही है.
नहर के किनारों के पास धारा 144 लागू
वही स्टंट करने वाला युवक पानीपत के मोर माजरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. 34 सेकंड की इस वीडियो के अंत में कुछ युवा भी दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही है. नहर में छलांग लगाने वाला युवक नहर में जाने के बाद डांस करता हुआ दिखाई देता है. वही पास खड़े युवक भी शोर मचा कर उसे टैलेंट दिखाने को कहते हैं. इस वीडियो के बाद से कई युवक इस नहर में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें इस तरह के स्टंट दोबारा देखने को मिल सके.
इस वीडियो को युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है. उपायुक्त के आदेशों के अनुसार जल्द ही युवक पर कार्रवाई की जाएगी. जिलाधीश सुशील सारवान ने दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर जानमाल की हानि को नुकसान से बचाने के लिए यमुना नदी, वॉटर चैनल आदि पर गर्मी के सीजन के दौरान किसी भी तरह के नहाने, कूदने और कपड़े धोने जैसे क्रियाओं पर पाबंदी लगा दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!