सुनहरा मौका: हरियाणा में 10वीं पास युवाओ के लिए नई भर्ती, कोई लिखित परीक्षा नहीं

झज्जर । जिला और सत्र न्यायाधीश कार्यालय झज्जर की ओर से निम्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए है . 28 फरवरी 2020 और 2 मार्च 2020 को अंग्रेजी दैनिक अखबार “द ट्रिब्यून” व “द स्टेटमैन” और हिंदी दैनिक अखबार “दैनिक भास्कर” व “दैनिक चेतना” में निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन की सूचनाएं प्रकाशित की गई थी.

Job

सभी संबंधितों को यह सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब 10 दिसम्बर 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. बता दे दिए गए पदों के लिए कोई भी लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, यानि इन पदों पर युवाओ को सीधे मौखिक साक्षात्कार पर चुना जायेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों की लिए इस वर्ष की शुरुआत में आवेदन मांगे गए थे, परन्तु कोरोना वायरस की चलते इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. अब इन पदों की लिए दोबारा आवेदन मांगे गए है.

पद का नाम       कुल पदों की संख्या
क्लर्क                          17
स्टेनोग्राफर                 03
लिफ्टमैन                   02
स्वीपर                        17

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

जिन उम्मीदवारों ने इस कार्यालय के इन पदों के लिए पहले से ही आवेदन जमा किया हुआ है, उन्हें उक्त पदों के लिए दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. आगे के विवरण के लिए या जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उपरोक्त समाचार पत्रों को देख सकते हैं या इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit