चंडीगढ़ | आज से कई नियम बदलने वाले है. इनका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा. इन नियमों में टीडीआर, स्टाक मार्केट, एलपीजी सिलेंडर, आधार पैन कार्ड से जुड़े नियम हैं. बता दें कि अभी तक आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो अब आपको चार्ज देना पड़ेगा.
ये हुए बदलाव
- कंपनियों से मुफ्त आइटम प्राप्त करने वाले डॉक्टरों यूट्यूबरों और इनफ्लुएंसर को आज से प्रोडक्ट पर टैक्स सचुकाना होगा. उन्हें अब प्रोडक्ट पर 10 फीसदी टीडीएस चुकाना होगा. अगर प्रोडक्ट को कंपनी को वापस कर दिया जाता है तो धारा 194 आर के तहत नहीं आएगा.
- अगर अब तक आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इसके लिए अब जुर्माना चुकाना होगा. बता दें कि अगर अब आप प्रोसेस को पुरा करते हैं तो इसके लिए 1000 रूपये जुर्माना चुकाना होगा.
- क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए भी बड़ी खबर है.1 जुलाई यानी आज से सभी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस देना होगा. इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने क्रिप्टो को मुनाफे में बेचा है या घाटे में.
- अगर आपके पास डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि अगर अभी तक आपने केवाईसी नहीं कराई है तो 1 जुलाई से आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. यानी की डिमेट की केवाईसी नहीं होने पर 10 दिन बाद आपका अकाउंट बंद हो जाएगा. ना ही शेयर बाजार से शेयर खरीद पाओगे और ना बेच पाओगे.
- अगर आपने 30 जून तक प्राप्रटी टैक्स नहीं भरा है तो अब आपको 15% छूट नहीं मिलेगी.
- हर महीने की 1 तारीख से एलपीजी की कीमतें तय होती है. आज से एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.