नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI (State Bank of India) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है. बैंक ने कस्टमर की सुरक्षा को देखते हुए कई अहम बदलाव किए हैं. अब इन बदलावों के तहत एसबीआई की योनो एप्लीकेशन पर ग्राहक सिर्फ उसी फोन नंबर से लॉगिन कर पाएंगे, जो मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है. अब आप किसी दूसरे नंबर से बैंक की सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
SBI बैंक ने किए नियमों में बदलाव
बता दें कि बैंक की तरफ से यह कदम ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है, जिससे कि ग्राहकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचाया जा सके. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए हर संभव सुविधाएं पेश करता रहता है. ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक ने योनो एप में नया अपग्रेड किया है. इस नए अपग्रेड से ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग का अनुभव मिलेगा, साथ ही वह ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार भी नहीं होगे.
फोन नंबर के लिए भी बने नए नियम
बैंक की तरफ से पहले ही ग्राहकों के लिए यह जानकारी जारी की गई थी कि ग्राहक बैंक में रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन नंबर का इस्तेमाल करेंगे, जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड है. अब बैंक योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉगिन करने की अनुमति नहीं देता.वही बैंक की तरफ से फोन नंबर के लिए भी नए नियम बना दिए गए हैं. इन नए नियमों के अनुसार आप ऐप को किसी भी फोन के जरिए लॉगिन नहीं कर पाएंगे, जबकि पहले कस्टमर किसी भी फोन से लॉगिन कर सकते थे. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!