नई दिल्ली, टेक डेस्क | जियो ने ज़ब अपना पहला Jio फोन लॉन्च किया था, तो इस फोन को खरीदने वालों की लाइन लग गई थी . मगर जियो फोन 2 को इतनी सफलता नहीं मिली, इसके बाद कंपनी ने Jio Phone Next को बाजार में उतारा. इस फोन से कंपनी को काफी उम्मीदें थी, हालांकि अभी तक इस फोन को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है. कंपनी की तरफ से यह फोन अच्छे डिस्काउंट पर दिया जा रहा है.
जियो इस फोन पर दे रहा है बंपर डिस्काउंट
पहले जियो फोन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि जियो का स्मार्टफोन बहुत कम कीमत पर आएगा. परंतु ऐसा नहीं हुआ, जिस वजह से लोगों ने इस फोन पर ज्यादा फोकस नहीं किया. अब यह फोन डिस्काउंट के बाद 4,499 रूपये में मिल रहा है, अन्य स्मार्टफ़ोन की तुलना में काफी सस्ता है और आप इसे ईएमआई पर भी आसानी से खरीद सकते हैं.
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 6,499 रूपये की कीमत पर लांच किया था, आप इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ 4499 रूपये में अमेजन से खरीद सकते हैं. आप 5000रूपये से भी कम कीमत पर एक बढ़िया फोन खरीद सकते हैं, आप 209 रूपये की एमआई में भी इस फोन को खरीद सकते हैं.
यह है इस स्मार्टफोन के फीचर्स
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 215 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 2GB रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है. यह हैंडसेट एंड्राइड पर बेस्ट Pragati OS काम करता है . इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है. स्मार्टफोन में आपको 3500 एमएएच की बैटरी दी जाती है.
वही ऑप्टिक्स की बात की जाए तो इसमें सिंगल रीयर कैमरा मिलता है जो 13 मेगापिक्सल का है. वही फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है. यह फोन कैरियर लॉक के साथ आता है यानी कि इस फोन में आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड यूज नहीं कर सकते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!