पंचकुला । जिलों से जानकारी के आधार पर शिक्षा निदेशालय ने बंद किए जाने वाले स्कूलों की सूची तैयार कर ली है. हरियाणा के 228 प्राथमिक और 43 मिडिल स्कूल में शैक्षिक स्तर से पहले निकट स्कूलों में मिला दिए जाएंगे. बता दें कि सरकार ने 10 या इससे कम विद्यार्थियों वाले स्कूल को बंद करने का फैसला लिया है.
इसके लिए लंबे समय से कार्य किया जा रहा था. जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है. स्कूल निदेशालय द्वारा बंद किए जाने वाले स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है. अभी से अंतिम मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है. इन सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित अन्य स्कूलों में समायोजित कर दिया जाएगा,ताकि उन सभी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े.
228 प्राथमिक स्कूलों के 385 और मिडिल स्कूलों के 76 अध्यापकों को भी दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. इनमें से 14 प्राथमिक और 22 मिडिल स्कूल में एक भी अध्यापक नहीं है. सरकार द्वारा सभी स्कूल विभागों को यह आदेश दिया गया है कि वे सर्वे करके कम संख्या वाले स्कूलों की सूची तैयार करें.
बंद होने वाले विभिन्न जिलों के प्राथमिक और मिडिल स्कूल
अंबाला 07 01
भिवानी 23 03
चरखी दादरी 17 02
फरीदाबाद 01 00
फतेहाबाद 09 00
गुरुग्राम 06 00
हिसार 06 04
झज्जर 02 02
जींद 04 01
कैथल 09 00
करनाल 12 00
कुरुक्षेत्र 28 00
महेंद्रगढ़ 27 04
नूहं 06 11
पलवल 02 00
पंचकूला 10 02
पानीपत 02 00
रेवाड़ी 15 01
रोहतक 01 01
सिरसा 12 01
सोनीपत 06 03
यमुनानगर 23 07
10 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल
विद्यार्थी प्राथमिक मिडिल स्कूल
00 14 19
01 09 00
02 12 00
03 11 01
04 21 00
05 16 04
06 23 01
07 22 04
08 23 05
09 33 06
10 44 03