अब FD कराने पर IDFC First और कोटक महिंद्रा देगा ज्यादा ब्याज, यहां देखें नई दरें

नई दिल्ली | IDFC first और कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी कराने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दोनों ही बैंकों में FD कराने पर अब आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके अलावा केनरा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला लिया है.

idbi

IDFC first बैंक में एफडी पर अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधि ब्याज दर (% में)
7 – 29 दिन 3.50
30 – 90 दिन 4.00
91 – 180 दिन 4.50
181 दिन से 1 साल 5.75
1 साल 1 दिन से 3 साल 6.25
3 साल 1 दिन से 5 साल 6.50
5 साल 1 दिन से 10 साल 6.00
यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी पर अब कितना मिलेगा ब्याज

अवधि ब्याज दर (% में)
7 – 30 दिन 2.50
31 – 90 दिन 3.00
91- 179 दिन 3.50
180 – 363 दिन 4.75
364 दिन 5.25
365 – 389 दिन 5.50
390 दिन से 3 साल से कम 5.75
3 से 10 साल 5.90

केनरा बैंक सेविंग्स अकाउंट पर अब ज्यादा ब्याज

केनरा बैंक ने अपनी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 5 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. बैंक अब अपने यूजर्स को 3.55 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक की नई ब्याज दर 29 जून 2022 से लागू हो चुकी है. यहां देखें नई ब्याज दरें…

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

• 50 लाख तक के डिपॉजिट पर- 2.90%

• 50 लाख से 100 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर- 2.90%

• 100 से 300 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर- 3.10%

• 300 से 500 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर- 3.10%

• 500 से 1000 करोड़ रुपए के डिपॉजिट पर- 3.50%

• 1000 करोड़ से अधिक के डिपॉजिट पर- 3.55%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit