चंडीगढ़ | हरियाणा में वीरवार के दिन हुई बारिश की वजह से पूरे राज्य के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, तापमान कम होने की वजह से लोग सुहावने मौसम का भी लुत्फ उठा रहे हैं. आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम अब फिर कैसा रहेगा इसे लेकर मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है.
मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान दिनांक 2 जुलाई 2022 को जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य में 7 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान 3 जुलाई से 5 जुलाई के बीच उतरी व दक्षिण क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मगर पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं, 6 व 7 जुलाई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इस दौरान वातावरण में आद्रता की मात्रा ज्यादा बनी रहेगी.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आगे बढ़ने से हरियाणा राज्य में 29 जून रात्रि से बारिश की गतिविधियां शुरू हुई थी, 30 जून व 1 जुलाई को राज्य के उत्तरी व दक्षिण क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर बारिश देखने को मिली. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!