ज्योतिष | सूर्यपुत्र शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. बता दे कि शनिदेव इकलौते ऐसे देव है, जो समय आने पर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार अच्छा और बुरा फल देते हैं. लोगों के लिए उनकी विनाशकारी नजरों से बच पाना काफी मुश्किल होता है. इसी वजह से शनि देव को हमेशा क्रूरता और कष्टों से जोड़कर देखा जाता है . यदि आपको शनिवार की सुबह कुछ खास चीजें दिखाई दे, तो समझ जाइए कि शनिदेव आप पर मेहरबान है और अब आपकी परेशानियां खत्म होने वाली है.
शनिवार के दिन ये संकेत होते हैं काफी शुभ
घोड़े की नाल :- यदि शनिवार के दिन आपको रास्ते में घोड़े की नाल पड़ी मिल जाए, तो उसे अपने घर ले आइए और दरवाजे पर टांग दीजिए. ऐसा करने से आपके जीवन में चल रही तमाम परेशानियां खत्म हो जाएंगी. वही आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा भी प्रवेश नहीं कर पाएगी.
कौआ :- यदि शनिवार के दिन घर के बाहर कौवा पानी पीता हुआ दिखाई दे, तो उसे काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है. वही घर की छत पर कौवा बैठा दिखाई दे, तो इसे भी एक अच्छा संकेत माना जाता है.
काला कुत्ता :- शनिवार के दिन सुबह के समय काला कुत्ता दिखाई देना काफी अच्छा होता है. यदि शनिवार के दिन आपको मंदिर के पास काला कुत्ता दिखाई दे, तो उसे रोटी या खाने की सामग्री अवश्य दें. ऐसा करने से आपको शनिदेव की विशेष कृपा मिलेगी.
काली गाय :- यदि शनिवार के दिन आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको काली गाय के दर्शन हो जाए, तो समझ जाइए कि आपका यह कार्य पूर्ण होने वाला है. शनिवार को द्वार पर काली गाय के आने से भी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
पीपल का पेड़ :- यदि शनिवार के दिन आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं और रास्ते में आपको पीपल का वृक्ष दिखाई देता है तो समझ जाइए आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, वही कार्य में सफलता मिलने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है.
झाड़ू लगाता इंसान :- शनिवार सुबह यदि आपको कोई झाड़ू लगाता दिखाई दे जाए, तो भी काफी अच्छा संकेत होता है. आपके घर में कोई ऐसा शख्स सफाई करने आता है, तो उसे भी दान में कुछ अवश्य दें. इससे आपके धन में अपार वृद्धि होगी.
निर्धन व्यक्ति :- यदि शनिवार के दिन कोई भिक्षुक या निर्धन व्यक्ति आपके दरवाजे पर आए, तो इसे भी काफी अच्छा संकेत माना जाता है. ऐसे लोगों को कभी अपने द्वार से खाली हाथ ना भेजें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!