हिसार । हरियाणा सरकार ने रोडवेज विद्यार्थी पास की फीस बढ़ा दी है. पूरा विद्यार्थी वर्ग हरियाणा सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा कर रहा है. कोरोना काल में पहले से ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों विशेषकर मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऊपर से हरियाणा सरकार द्वारा गरीब जनता की जेब पर डाला गया यह बोझ कहां तक सही है?
विद्यार्थियों ने सरकार के निर्णय पर जताया रोष
विद्यार्थियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाऊन के समय एक तरफ हरियाणा सरकार राशन बांट रही थी, कह रही थी कि किराएदारों से मकान खाली ना करवाए जाए, किराए को बख्श दिया जाए, हर चीज में डोनेशन मांग रही थी, चाहे वह पीएम केयर फंड रहा हो या कोरोना केयर फंड रहा हो, उसी दौरान हरियाणा सरकार ने रोडवेज विद्यार्थी पास की फीस बढ़ा दी, वो भी बहुत अधिक मात्रा में.
विद्यार्थी संघ नेता नवदीप दलाल ने मुख्यमंत्री से पूछे सवाल
विद्यार्थी संघ नेता नवदीप दलाल ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सभी विद्यार्थियों की ओर से प्रश्न पूछते हुए कहा कि मैं खट्टर सरकार से यह सवाल पूछना चाहूंगा कि जब पूरा देश इस कोरोना महामारी से जूझ रहा है और दूसरी बात जब लॉकडाऊन के समय में कोई भी क्लासेज नहीं लगाई जा रही थी, सारे स्कूल-कॉलेज बंद थे, तो उस समय 15 मार्च को आपने यह निर्णय क्यों लिया.
अब विद्यार्थी 4 महीने बाद जब कॉलेज में आए तब उन्हें पता चल रहा है कि उनकी फीस बढ़ चुकी है. 2400 रुपये से 2500 रुपये तक बस पास की फीस बढ़ गई है. इसका मतलब क्या खट्टर सरकार ग्रामीण धरातल के बच्चों से शिक्षा पाने का अधिकार छीनना चाहती है. क्या वो यह नहीं चाहते कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकें. जो बच्चे गरीब परिवार से या मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, वो किस प्रकार इस बढ़ी फीस को दे सकते हैं.
नए बस पास रेट की लिस्ट
नए बस पास रेट में पहले बस पास रेट की अपेक्षा 200 रुपय प्रति माह के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से पूरे साल की 2400 रुपए फीस बढ़ गई है. नए बस पास रेट की लिस्ट नीचे दी गई है.
KM Range Buss Pass Rate Per Month
1 to 5 Rs. 50.00
6 to 10 Rs. 100.00
11 to 15 Rs. 150.00
16 to 20 Rs. 200.00
21 to 25 Rs. 250.00
26 to 30 Rs. 300.00
31 to 40 Rs. 400.00
41 to 50 Rs. 500.00
51 to 60 Rs. 600.00