हरियाणा: बुनियाद योजना का पंजीकरण इस दिन से होगा शुरू, ऐसे करें आवेदन

चंडीगढ़ | सरकारी स्कूल के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई बुनियाद योजना के लिए पंजीकरण 6 जुलाई से शुरू होगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए केवल प्रदेश के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.

School Students

कैसे करें पंजीकरण

बुनियाद कार्यक्रम में पंजीकरण के लिए लिंक https://buniyaadhry.com विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. सभी छात्र रजिस्ट्रेशन के समय प्रदेश के राजकीय विद्यालय से 8वीं पास करने का प्रमाण पत्र भरकर अपने विद्यालय मुखिया से अटेस्ट करवा कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपलोड करेंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ये है योजना की पूरी प्रकिया

यह योजना दो चरणों में शुरू की जाएगी. पहले चरण में प्रत्येक जिले के एक सौ से दो सौ बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी. इसके लिए 51 फाउंडेशन सेंटर बनाए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी. प्रदेश भर के तीन हजार बच्चे सभी जिलों के 51 बुनियाद केंद्रों में कोचिंग लेंगे. बाद में परीक्षा के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पहले चरण में मेरिट में आने वाले 400 छात्रों को दूसरे चरण में एनटीएसई के लिए तैयार किया जाएगा. जो बच्चे वहां होंगे, वे जेईई और नीट की तैयारी करेंगे. कोचिंग लेने वाले बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा ड्रेस, किताबें, टैबलेट, बैग परिवहन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. विभाग का दावा है कि यह योजना छात्रों के भविष्य को एक नया रूप देगी. सरकारी स्कूली बच्चों के भविष्य को मजबूत करने के लिए विभाग द्वारा बुनियाद योजना शुरू की गई है. इससे बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इस संबंध में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit