आनलाइन स्वीकार होगें अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व एनओसी के लिए आवेदन, नहीं लगाने होंगे नगर निगम के चक्‍कर

पानीपत, करनाल | अब नगर निगम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सेवाएं जैसे कि जन्म- मृत्यु प्रमाण- पत्र, एनओसी आदि सुविधाओं के लिए मैनुअल आवेदन अब से स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अब इन सभी बातों के लिए आनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस व्यवस्था को निगम ने लागू कर दिया है. निगम ने अब स्पष्ट कर दिया है कि अब केवल उन्हीं आवेदनों पर काम किया जाएगा, जो आनलाइन अप्लाई किए गए हैं. इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद से सभी लोगों को अपील की गई है कि इस पारदर्शी व्यवस्था को शुरू करने के लिए सभी लोग अपना भरपूर सहयोग दें.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

OFFICE

आम आदमी भी अब जान सकता है, अपनी फ़ाइल का स्टेट्स

प्रमाण पत्र या एनओसी प्राप्त करने के लिए किसी भी अटल सेवा केंद्र या सरल केंद्र से आवेदन किया जा सकता है. अब राइट टू सर्विस एक्ट के अन्तर्गत इस काम को दिए गए समय के अंदर ही पूरा किया जाएगा. यहां मुख्य भूमिका इस बात की है कि अब आनलाइन आवेदन से आवेदक अपनी फाइल का स्टेटस भी आसानी से चेक करता रहेगा. जिससे आवेदन करने वाले व्यक्ति को पता रहेगा कि फाइल किस स्तर पर और क्यों डिले हो रही है. आवेदन करने वाले व्यक्ति को यह भी पता चल सकता है कि किस कमी के कारण अटकी हुई है. करनाल, असंध, इंद्री और घरौंडा के सरल केंद्रों से यह आसानी से अप्लाई किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अब प्रमाण- पत्र ऑफिशियल साइट पर ही होगा अपलोड

आनलाइन आवेदन के करने के बाद जन्म प्रमाण- पत्र या एनओसी के लिए भी निगम कार्यालय में चक्कर लगाने की को आवश्कता नहीं होगी. अब प्रमाण- पत्र या एनओसी सभी स्तरों से गुजरकर, अगर सफल होती है तो उसे ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को जो एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा, वह व्यक्ति केवल उस एप्लीकेशन नंबर की सहायता से ही सभी जानकारी को ट्रेस कर सकता है. प्रमाण- पत्र की मान्यता प्राप्त कॉपी साइट से डाउनलोड कर सकता है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ऑफलाइन मोड में नगर निगम तक, रोज़ाना आते हैं 80 से 100 आवेदन

नगर निगम में जन्म -मृत्यु प्रमाण- पत्र और एन ओ सी वर्क के लिए हर रोज़ करीबन 100 लोग आवेदन करने के लिए आते हैं. अभी आवेदन का पूरा प्रोसेस मैनुअल है. आवेदनकर्ता को अपनी फाइल को मैनुअल तरीके से जमा कराने के बाद उस पर काम शुरू किया जाता है. परन्तु, अब ऐसा मुमकिन नहीं होगा. लोगों के लिए यह राहत भरा कदम साबित हो सकता है. इसके लिए लोगों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit