हिसार । हिसार कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण हिसार में अस्थियां बहुत जल रही है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए LPG मशीन द्वारा दाह संस्कार की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. दाह संस्कार हेतु यह LPG मशीन हिसार के ऋषि नगर शमशान घाट में लगाई गई है.
एक अंतिम संस्कार में 16 सिलेंडर का होगा इस्तेमाल
LPG मशीन में आठ सिलेंडर एक समय पर इस्तेमाल किए जाएंगे. लेकिन बैकअप के तौर पर आठ और सिलेंडर साथ में लगाए जाएंगे. इस प्रकार एक साथ 16 सिलेंडर मशीन में फिट किए जाएंगे. दाह संस्कार के समय आठ सिलेंडर जलाए जाएंगे. यदि यह आठ सिलेंडर खत्म हो जाते हैं तो अन्य 8 सिलेंडर जलाए जाएंगे और खाली आठ सिलेंडर को रिप्लेसमेंट के लिए भेज दिया जाएगा. इस प्रकार 8-8 सिलेंडर का लूप बनाकर कार्य किया जाएगा.
55 लाख की लागत से हुई स्थापित
हिसार के मेयर गौतम सरदाना जी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे हरियाणा में ही सरकार ने यह योजना चलाई है. इसमें चाहे लावारिस लाश हो या फिर कोरोना वायरस संक्रमण से मृत लाश हो, सबका अंतिम संस्कार किया जा सकता है. यह हिसार में लगने वाली पहली LPG मशीन है. 55 लाख रुपयों की लागत से इस LPG मशीन को लगाया गया है. इस LPG मशीन में 45 मिनट में एक शव का अंतिम संस्कार हो जाता है.
श्मशान घाट समिति तय करेगी मशीन द्वारा अंतिम संस्कार के रेट
कल इस मशीन का पहला ट्रायल किया गया. मेयर गौतम सरदाना ने बताया कि इस अंतिम संस्कार प्रक्रिया में लगभग 15 किलो गैस लगेगी. इस प्रकार 1200 से 1300 रुपयों में शव का अंतिम संस्कार किया जा सकेगा. यह LPG मशीन श्मशान घाट समिति को समर्पित की जा चुकी है. अब श्मशान घाट समिति इस मशीन द्वारा अंतिम संस्कार का रेट निर्धारित करेगी. सामान्य तौर पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों को जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की अपेक्षा LPG मशीन द्वारा कम वायु प्रदूषण होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!