बढ़ने जा रही है Retirement की उम्र और Pension की रकम, जानिए सरकार की नई योजना

नई दिल्ली | सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से एक सुझाव जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि देश में काम करने वाले लोगों की उम्र सीमा को बढ़ना चाहिए साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए. बता दें कि इसके लिए समिति ने अपना प्रस्ताव भी भेज दिया है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

PM Modi

सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

आर्थिक सलाहकार समिति ने देश के सीनियर सिटीजन (senior citizens) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन (Pension) दिया जाना चाहिए.

स्किल डेवलपमेंट है जरूरी

समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाना भी बेहद जरुरी है. इस रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट (skill development) की बात भी कही गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

ऐसी नीति जिससे कौशल का विकास हो

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों (central and state governments) को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल का विकास हो सके. इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने का कोई साधन नहीं होता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit