गृह मंत्री शाह ने हरियाणा को दी बड़ी सौगात, विधानसभा भवन के लिए अलग जमीन देने का किया ऐलान

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने हरियाणा को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के अलग विधानसभा भवन के लिए जमीन देने का ऐलान किया है. हरियाणा को चंडीगढ़ में जमीन दी जाएगी.

AMIT SHAH

गृह मंत्री ने जयपुर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में यह घोषणा की. हरियाणा सरकार पहले ही चंडीगढ़ में जमीन की पहचान कर चुकी है. रेलवे लाइट प्वाइंट से आईटी पार्क तक जाने वाली मौजूदा जमीन भी केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा दिए जाने को तैयार है. अब गृह मंत्री अमित शाह के ऐलान के बाद जमीन आवंटन में तेजी आएगी. हरियाणा को चंडीगढ़ से सटे इलाके में जमीन के बदले जमीन या 550 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit