भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Board) द्वारा सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं का परिणाम 20 नवंबर 2020 को घोषित किया गया था. ऐसे में जिन विद्यार्थियों की इन परीक्षाओं में कंपार्टमेंट आई है, ऐसे विद्यार्थी जनवरी 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 24 नवंबर 2020 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर www.bseh.org.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड (HBSE Board) के सचिव श्री राजीव प्रसाद ह. प्र. से ने आज बताया कि सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षा जनवरी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथियां बिना विलंब शुल्क 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक निर्धारित की गई है. अगर कोई भी विद्यार्थी 1 दिसंबर के बाद आवेदन करता है तो उसे शुल्क सहित भुगतान करना पड़ेगा.
जाने कितने शुल्क के साथ पर कब तक कर सकते हैं आवेदन
- 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 100 रुपए विलंब शुल्क रखा गया है.
- 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ₹300 विलंब शुल्क रखा गया है.
- 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक हजार रूपये विलंब शुल्क निर्धारित किया गया है.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी कंपार्टमेंट परीक्षाओं (HBSE Board) के लिए एकमुश्त ₹750 शुल्क लिया जाना है. अगर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आए तो वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर दिए गए ईमेल या हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 व 01664-254309 पर संपर्क करते हुए,समाधान सुनिश्चित करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!