नई दिल्ली | प्रदेश में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही ऐसे में लोग दिनभर एसी (AC) की ठंडी हवा खाना चाहता है, लेकिन बढ़ते बिजली बिल (Electricity Bill) की टेंशन भी लोगों को बहुत परेशान करती है. इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिससे आप दिनभर एसी भी चला सकेंगे और आपका बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा.
बिना बिजली के काम करेगा AC
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा एसी है जो बिना बिजली के काम करेगा. तो हम आपको बता दें कि हम एक सोलर एसी (Solar AC) की बात कर रहे हैं जो बिना बिजली के आठ घंटों तक जबरदस्त कूलिंग दे सकता है. जी हां इस एसी को यूज करने के लिए बिजली नहीं लगेगी और अगर बिजली नहीं लगेगी तो बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा.
क्या होता है Solar AC
सोलर एसी भी एक सामान्य एसी की तरह ही होता है, लेकिन ये AC सोलर पावर यानी धूप के यूज से चलती है, जिसके लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है. सोलर पैनल से जनरेट होने वाली एनर्जी की मदद से AC आपके घर को ठंडा रखती है.
कहां से खरीदें ये एसी
यह तो आपने जान लिया कि सोलर एसी क्या होता है, लेकिन अब यह जानना भी जरुरी है कि आप इसे कहां से खरीद सकते हैं. वैसे तो यह एसी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स पर मिल जाएगी, लेकिन आपके लिए बेस्ट चॉइस ऑनलाइन रहेगी. आप इस ऐसी को इंडिया मार्ट (India Mart) से खरीद सकते हैं. इसमें आपको पूरे एक साल की वॉरन्टी दी जाती है.
क्या है सोलर एसी की कीमत
इंडिया मार्ट पर इस एसी की कीमत 52 हजार रुपये के आस-पास है, लेकिन इस एसी को खरीदते वक्त आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप समय से इसके सेल्स चार्ज करें ताकी यह एसी अच्छी कूलिंग दे सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!