महंगाई के बावजूद महंगी गाड़ियों की बढ़ी मांग, कार कंपनियों के इन मॉडलों की बिक्री अधिक

नई दिल्ली | महंगाई के कारण छोटी कारों की बिक्री में गिरावट के बावजूद, बड़ी स्पोर्ट्स यूटिलिटी (SUV) और मल्टी पर्पस वाहनों (MPV) की मांग लगातार बढ़ रही है. एमटीवी में इस साल के पहले 5 महीनों में भारत में पैसेंजर व्हीकल (PV) उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ते सेगमेंट के रूप में उभरे हैं. जनवरी-मई 2022 के दौरान भारतीय बाजार में लगभग 138,136 एमपीवी की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की तुलना में 54% अधिक है. इसी अवधि में एसयूवी की बिक्री भी 21% बढ़कर 565,384 इकाई हो गई.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Maruti Brezza SUV Car

एमपीवी में, किआ कैरेंस ने मौजूदा कंपनियों की कीमत पर लॉन्च होने के कुछ महीनों के भीतर 17% हिस्सेदारी हासिल की. एसयूवी में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 कारों में से सिर्फ टाटा नेक्सोन साल के पहले पांच महीनों में सेगमेंट की हिस्सेदारी बढ़ाने में कामयाब रही.

वाहन बिक्री के आंकड़े महामारी के बाद बड़े वाहनों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाते हैं. भारत में पीवी की बिक्री में एसयूवी और एमपीवी की हिस्सेदारी 47 फीसदी है. भारतीय बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी-मई में 14% बढ़कर 1,506,765 इकाई हो गई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सबसे ज्यादा बिकने वाले एमपीवी मॉडल्स

मारुति सुजुकी अर्टिगा 58,499
टोयोटा इनोवा 23,753
किआ केरेंस 23,058
मारुति सुजुकी xl6 16,840
रेनो ट्राइवर 13,700

सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी मॉडल्स

हुंडई क्रेटा 53,631
टाटा नेक्सन 68,475
हुंडई वैन्यू 47,501
मारुति सुजुकी ब्रेजा 53,347
किया सेल्टास 39,932

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit