नई दिल्ली । वर्ष 2020 चाइना और चाइनीज़ एप्स के लिए मनहूस रहा है क्योंकि भारत सरकार द्वारा चीन के सैकड़ों चाइनीज़ एप्स बैन कर दिए जाने से चाइना को बहुत बड़ा मार्केट शेयर का नुकसान उठाना पड़ा है. अब भारत सरकार ने 43 और अन्य चाइनीज़ एप्स को पूरी तरह बैन करने का निर्णय लिया है. सरकार ने अब बैन किए जाने वाले अन्य 43 चाइनीज़ ऐप्स की लिस्ट जारी की है.
जारी की गई लिस्ट में चाइना के अलिबाबा ग्रुप से संबंधित कई एप्स और विख्यात गेम्स भी शामिल है. इससे पहले भी भारत सरकार ने जून के महीने में 59 चाइनीज ऐप को भारत में बैन कर दिया था और इसके पश्चात सितंबर में भी 118 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया था.
इन एप्स से था भारत को बड़ा खतरा
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69A के अनुसार अब भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 43 चाइनीज़ एप्स को भारत के यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने इससे संबंधित एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर किया है. इस स्टेटमेंट में भारत सरकार द्वारा कहा गया है कि सरकार को ऐसी सूचना मिली थी कि यह एप्स भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता, स्टेट सिक्योरिटी एवं पब्लिक ऑर्डर को हानि पहुंचाने वाली क्रियाकलापों में शामिल थे. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से भारत में इन सभी 43 एप्स का एक्सेस भारतीय यूजर्स के लिए बंद करने के ऑर्डर दे दिए गए हैं.
सरकार पहले भी 200 से अधिक ऐप्स कर चुकी बैन
भारत सरकार भारतीय यूजर्स के डाटा की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर बहुत गंभीर है और चाइना के सभी ऐप्स की एक्टिविटीज पर निगरानी रख रही है. पहले से ही भारत सरकार चाइना के 200 से अधिक चाइनीज़ एप्स को बैन कर चुकी है. सरकार द्वारा पहले बैन की गई चाइनीज़ एप्स में Ludo All Star, WeChat Reading, Baidu से लेकर PUBG Mobile Lite, PUBG Mobile जैसे पॉपुलर गेम्स शामिल है. भारत के सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर भी सरकार ने पहले ही बैन लगा दिया था.
इन चाइनीज़ एप्स को किया गया बैन
भारत और चीन के मध्य सीमा पर तनाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच भारत सरकार द्वारा डेटा की सुरक्षा हेतु इन निम्नलिखित चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया गया है.
AliSuppliers Mobile App, Alibaba Workbench, Snack Video, WeDate-Dating App, MGTV-HunanTV official TV APP, WeTV – TV version etc.
बैन किए गए अन्य एप्स इस लिस्ट में देखें:-
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!