गुरुग्राम- फरीदाबाद हाइवे पर सफर करना हुआ महंगा, बढ़ी हुई टोल दरें आज रात से लागू

गुरुग्राम | आसमान छूती महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक और बड़ा झटका देने वाली खबर है. फरीदाबाद- गुरुग्राम के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब और ढीली करनी होगी. पाली क्रेशर जोन टोल टैक्स की दरों में और बढ़ोतरी कर दी गई है, जो आज रात से लागू हो जाएगी.

TOLL

फरीदाबाद उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि नई टोल दरों को जारी कर दिया गया है और सभी से अपील है कि पाली क्रेशर जोन फरीदाबाद में जारी की गई नई टोल टैक्स की दरों का भुगतान करें. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग से उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नए रेट के अनुसार, कार चालकों को एक तरफ के लिए 30 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा तो वहीं 24 घंटे के अंदर आने- जाने पर 45 रुपए चुकाने होंगे. पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि बीओटी की शर्तों के अनुसार तीन साल में टोल रेट बढ़ाने का प्रावधान है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

नई टोल टैक्स दर

• कार चालक को एक तरफ के लिए 30 रुपए तो वहीं चौबीस घंटे के अंदर आने-जाने के लिए 45 रुपए चुकाने होंगे.

• बस, स्कूल बस के लिए 150 और आने-जाने के लिए 225 रुपए चुकाने होंगे.

• ट्रैक्टर- ट्रॉली के लिए 70 और आने-जाने के लिए 105 रुपए चुकाने होंगे.

• दस टायर ट्रक के लिए 280 और आने-जाने के लिए 420 रुपए चुकाने होंगे.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

मंथली पास

• पर्सनल कार, जीप- वैन के लिए एक महीने का पास 600 रुपए में बनेगा.

• कमर्शियल कार के मामले में मंथली पास के लिए 900 रुपए खर्च करने होंगे.

• लाइट कमर्शियल वाहन के लिए 3,900 रुपए व मल्टी एक्सल अर्थ मूवर्स वाहन का मंथली पास बनवाने के लिए 10,500 रुपए देने होंगे.

• इसके अलावा ट्रक दस टायर तक मंथली पास के लिए 8,400 रुपए , बस, स्कूल बस के लिए 4,500 रुपए तथा ट्रैक्टर- ट्राली के लिए 2,100 रुपए देने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit