IPL 2023 सें पहले शुरू होगा मिनी IPL, CSK-MI और अन्य 4 टीमें लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली, Mini IPL | आईपीएल (IPL 2022) खत्म होने के बाद चाहने वाले 2023 के आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं. बता दे कि IPL 2023 से पहले मिनी IPL खेला जाएगा. इस आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका में होगा. आईपीएल की तर्ज पर ही साउथ अफ्रीका ने भी T20 लीग लांच की है, इसी वजह से इसे मिनी आईपीएल कहां जा रहा है. इसमें हिस्सा लेने वाली 6 टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों ने ही खरीदा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी पूजा ने बहरीन में बढ़ाया हिंदुस्तान का गौरव, बोकिया चैलेंजर सीरीज में जीता सिल्वर और कांस्य पदक

IPL Image

IPL फैन्स के लिए अच्छी खबर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग, दिल्ली कैपिटल,  सनराइजर्स हैदराबाद,  मुंबई इंडियंस,  लखनऊ सुपर जयाट्स,और राजस्थान रॉयल्स दक्षिण अफ्रीका T-20 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों का मालिकाना हक हासिल किया है. अगले साल जनवरी के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा. आईपीएल की अलग-अलग 6 फ्रेंचाइजी ओनर ने अगले साल की शुरुआत में होने वाली क्रिकेट साउथ अफ्रीका की नई T-20 लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 फ्रेंचाइजी खरीद ली है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

ये 6 टीमें होंगी मिनी IPL में शामिल

बता दे की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी (मुंबई इंडियंस), एन श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग), पार्थ जिंदल (दिल्ली कैपिटल) द मारन परिवार (सनराइजर्स हैदराबाद), संजीव गोयंका (लखनऊ सुपर जायट्स) और मनोज बड़ाले (राजस्थान रॉयल्स) ने टीमों के लिए नीलामी में भाग लिया है. बता दें कि अभी तक आयोजकों की तरफ से इसके बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस महीने के अंत तक फ्रेंचाइजी के विजेता की घोषणा की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

वही रिपोर्ट में दावा किया गया कि मालिकों को उनके सफल बोलियों के बारे में बता दिया गया है और उनसे पसंद के शहरों के बारे में भी पूछा गया है. आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस केपटाउन, चेन्नई सुपर किंग्स जोहानेसबर्ग और दिल्ली कैपिटल की टीम सेंचुरियन बेस्ड होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit