Maruti Alto 800 CNG और S-Presso CNG हुईं महंगी, जानिए इनकी नई कीमत

ऑटोमोबाइल डेस्क | कार कंपनियों ने एक बार फिर अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किया है. यानी अब अगर आपको नई कार खरीदनी है तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. बता दें कि यह दाम सिर्फ कारों के CNG मॉडल्स पर ही बढ़े हैं न कि पेट्रोल मॉडल पर तो अगर आप इस समय पेट्रोल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय काफी अच्छा है.

maruti plant gurugram news

Maruti Alto 800 CNG हुई महंगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे छोटी एंट्री लेवल कार Alto 800 CNG की कीमत में इजाफा किया है. तो अगर आप भी Alto 800 Lxi CNG को खरीदना चाहते  हैं तो आपको अब इसके लिए 10,000 रुपये ज्यादा देना होगा. क्योंकि दाम बढ़ने के बाद Alto 800 Lxi CNG की कीमत अब 4,66,400 रुपये हो गई है जबकि इससे पहले इसकी कीमत 4,56,400 रुपये थी.

Alto 800 Lxi CNG फीचर्स

Alto 800 Lxi CNG फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 सिलिंडर वाला 796cc का इंजन लगा है. जो 30.1 kW की पावर और 60 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. वहीं माइलेज के मामले में यह कार काफी बेहतर है. यह कार 31.59 km/kg की माइलेज देती है. इस कार की सेफ्टी के लिए इस कार में EBD के साथ ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, Tubeless टायर्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई शानदार फीचर्स इस कार में मौजूद है.

Maruti S-Presso CNG हुई महंगी

मारुति सुजुकी की माइक्रो SUV कार S-Presso CNG की कीमत में भी लगभग 10,000 रुपये का इजाफा हुआ है. यानी अब यह कार आपको 5,06,500 रुपये में मिलेगी. जबकि इससे पहले इसकी कीमत 4,96,500 रुपये थी. वहीं, S-Presso Lxi (O)CNG  की कीमत अब 5,12,500 रुपये हो गई है जो पहले 5,02,500 रुपये की थी. इसके अलावा S-Presso Vxi CNG  की कीमत में भी इजाफा हुआ है अब इसकी कीमत 5,30,000 रुपये हो गई है जबकि पहले इसकी कीमत 5,20,000 रुपये थी. इसी के साथ S-Presso Vxi (O)CNG  की कीमत अब 5,36,000 रुपये हो गई है जो पहले 5,26,000 रुपये की थी.

Maruti S-Presso CNG कार के फीचर्स

इस कार में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 43.5 kw की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है. हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनी ये कार सेफ्टी के मामले में कई बेहतर है क्योंकि इसमें एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit