NIOS बोर्ड ने जारी की अक्टूबर 2020 एग्जाम की डेट शीट, यहाँ से देखे पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली | जैसे की आप सभी जानते है राष्ट्रीय मुक्त विधालय के दसवीं और बारहवीं की वर्ष 2020 की परीक्षा इस वर्ष अभी तक आयोजित नहीं  हो पाई है. बोर्ड हर वर्ष मार्च और अक्टूबर दो माह में बच्चो को परीक्षा लेता है, लेकिन इस वर्ष मार्च में होने वाली परीक्षा भी नहीं हो पाई थी . मार्च में परीक्षा देने वाले बच्चो को बिना पेपर पास कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

NIOS

ओपन स्कूल से 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. इसमें बताया गया है कि अक्टूबर में शुरू हुए 10वीं व 12वीं के सेशन के लिए वार्षिक परीक्षाएं जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएंगी, हालांकि अभी इसके लिए डेटशीट जारी नहीं हुई है परंतु अधिसूचना के मुताबिक इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

 

इसलिए एनआईओएस ने जनवरी-फरवरी 2021 में होने वाली परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस की तिथि निर्धारित कर दी है जो निम्नलिखित है:-

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

जिन अभ्यर्थियों ने सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी में आवेदन कर रखा है उन्हें 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद सभी लर्नर्स की 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक 100 रुपये प्रति विषय लेटफीस लगेगी. यदि छात्र और लेट करते हैं तो इसके बाद 16 से 21 दिसम्बर तक लेटफीस 1500 रुपये फीस लगेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

अतः अगर स्टूडेंट्स को इस जुर्माने से बचना है तो उन्हें समय रहते एग्जाम के किये नामंकन करवाना होगा, अन्यथा उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा एनआईओएस ने एग्जाम फीस के लिए पूर्णतया ऑनलाइन मोड स्वीकार किया है जो अत्यंत सुविधाजनक है. अतः अतिरिक्त जानकारी के लिए आप www.nios.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit