Haryana Weather News: हरियाणा में इस दिन से जमकर बरसेंगे बदरा, यहाँ पढ़े आने वाले दिनों में मौसम का हाल

हिसार, Haryana Weather News | मौसम विभाग ने मानसून को लेकर फिर बड़ी अपडेट दी है. मानसून टर्फ सामान्य स्थिति के उत्तर की तरफ होने से बंगाल की खाड़ी से नमी वाली मानसूनी हवाओं के प्रभाव से हरियाणा में 20 जुलाई से 24 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. मानसून के 30 जून को हरियाणा में दस्तक देने से लेकर आज 24 जुलाई तक प्रदेश में 199.5 मिलीलीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य बारिश (171.9) से 16 फीसदी ज्यादा रही है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Barish Weather Monsoon

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ़ अब जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, झारसूगुड़ा, चांदबाली होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा इसकी अक्षय रेखा का पश्चिमी सिरा सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ गया है, जिससे प्रदेश में 25 व 26 जुलाई को कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. परंतु दो दिन बाद मानसून टर्फ उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में फिर से आने की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

ऐसी स्थिति में बंगाल की खाड़ी की तरफ से आने वाली नमी युक्त मानसूनी हवाओं की सक्रियता फिर से बढ़ेगी और प्रदेश में 26 जुलाई रात्रि के बाद फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. इसके चलते हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में 27 से 30 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है तो वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि हरियाणा के 15 जिलों में सामान्य से अधिक तथा 7 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलें पानीपत, कुरुक्षेत्र, कैथल व फतेहाबाद तथा जिन जिलों में कम बारिश हुई है उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, सोनीपत, अंबाला व यमुनानगर शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit