भिवानी । इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नबे सिंह राठी भिवानी पहुंचे. और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते पानीपत मामले में अपनी राय देते हुए कहा कि पानीपत एसपी के खिलाफ दर्ज केस गलत है. अगर इस केस में एसपी दोषी है तो डीजीपी,गृहमंत्री, व सीएम भी इसके लिए दोषी है.
पूर्व पार्षद की हत्या पर जमकर हुआ प्रदर्शन
अगर एसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा तो इन सब के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए.जरासल यह मामला भाजपा के पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के आत्महत्या का था. इस मामले ने तूल जब पकड़ा तब शुक्रवार को डिपो होल्डर राजेश शर्मा का शव मिलने के बाद 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इस मामले को लेकर बहुत प्रदर्शन हुआ.
इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष ने मामले पर अपनी राय रखी
इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि अगर सरकार को कार्यवाही करनी है तो एसपी के खिलाफ नहीं,बल्कि नकली शराब बेच रहे गिरोह के खिलाफ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नकली शराब से जो व्यक्ति मरे हैं वह भी किसी ना किसी घर का चिराग है. ऐसे में अगर कार्रवाई करनी है तो सरकार व पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता बरतनी चाहिए. जिससे कि सही व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!