Hero Super Splendor ब्लैक एडिशन जल्द होगी लांच, यहाँ पढ़े फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, Hero Super Splendor Black Edition | हीरो मोटोकॉर्प सुपर स्पलेंडर 125 के नए वैरिएंट को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी द्वारा इसका टीजर जारी किया गया है जिसमें नजर आ रहा है कि ये नया मॉडल पूरी तरह से ब्लैक फिनिश के साथ आएगा. बता दें कि कंपनी पहले भी 100cc स्प्लेंडर प्लस का एक ऑल-ब्लैक वर्जन पेश कर चुकी है जिसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर हीरो और स्प्लेंडर+ लोगो के साथ ब्लैक बेस पेंट मिलता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

hero

सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वैरिएंट में BS6 वाला 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा. सुपर स्प्लेंडर 125 के इस नए वर्जन के लिए कंपनी अपने यूजर्स के इंतजार को ज्यादा लंबा करने के मूड में नहीं है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसे त्यौहारों के सीजन के पहले लॉन्च किया जा सकता है.

हीरो सुपर स्प्लेंडर पर दो वैरिएंट- डिस्क और ड्रम मिलेंगे

अन्य हार्डवेयर स्पेक्स के फीचर में, मोटरसाइकिल को मौजूदा वैरिएंट की तरह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग्स और दोनों व्हील्स पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक भी मिलेंगे. इसके अलावा, बाइक पर एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 240 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मौजूद होगा.

प्राइस

हीरो के सुपर स्प्लेंडर के ऑल-ब्लैक एडिशन की कीमत उसके मौजूदा मॉडल की तुलना से थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है. 100cc स्प्लेंडर के ऑल-ब्लैक एडिशन की कीमत 71,728 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो ड्रम ब्रेक के साथ स्प्लेंडर + i3s की तरह हैं तो वहीं सुपर स्प्लेंडर के डिस्क वर्जन की कीमत 81,100 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit