सिरसा | हरियाणा में सात फीट की ऊंचाई तक बिजली के लोहे और पत्थर के खंभों पर पीवीसी लगाकर लोगों को राहत दी जाएगी. इसके लिए बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पीवीसी लगने के बाद बारिश व अन्य दिनों में बिजली के खंभों में करंट नहीं आएगा और लोगों को राहत मिलेगी.
लोगों की सुनी शिकायतें
मंगलवार को सिरसा शहर के विश्राम गृह में खुले दरबार में बिजली मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया. खुले दरबार में नौकरी, शस्त्र लाइसेंस, सड़क तोड़ना, मारपीट, समेत कई शिकायतें लेकर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के पास लोग पहुंचे. वहीं, बिजली मंत्री चौधरी ने कहा कि हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां सरकार शहरों के साथ-साथ राज्य के 5 हजार 622 गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया करा रही है.
उन्होंने कहा कि धान का सीजन चल रहा है, इसे देखते हुए हर गांव के खेतों में लगातार 8-8 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है. नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को समयबद्ध बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं. बिजली ओवरलोड होने की स्थिति में ट्रांसफार्मर के जलने या बिजली आपूर्ति जैसी समस्या जल्दी प्रभावित होती है.
हर घर में तिरंगा अभियान, गर्व की बात
बिजली मंत्री ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है. 15 अगस्त तक प्रदेश में करीब लाख झंडों का वितरण किया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान के तहत घर-घर झंडों को फहराया जाएगा. यह अभियान हर देशवासी का है. इस अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए.
कामनवेल्थ खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में खेलों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है, जिससे हरियाणा के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर खेलो इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पिछले कामनवेल्थ खेलों में भारत ने सबसे अधिक पदक जीते थे और उसमें भी हरियाणा राज्य शीर्ष पर था. उम्मीद है कि इस बार भी राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस पर निशाना साधा
सोनिया गांधी के ईडी जांच मामले में उन्होंने कहा कि ईडी संपत्ति मामले की जांच कर रही है. इसमें कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को इतना बवाल करने की जरूरत नहीं है. जांच के दौरान अगर संपत्तियां गलत पाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी और सही पाए जाने पर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस पार्टी थी. अब कांग्रेस पार्टी एक छोटा समूह बनकर रह गई है. जो बंद कमरे में बैठकर राजनीति करते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!