नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से समय-समय पर विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. अभी हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अंतर्गत आगे होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल बताया गया है. जिनमें उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन कर रखे हैं उम्मीदवारों के लिए यह खबर काम की खबर साबित होने वाली है. इस खबर में हम आपको नोटिस में दी गई सारी जानकारी के बारे में बताएंगे. इस नोटिस में विभिन्न परीक्षाओं की तिथि दी गई है जिसके अनुसार उम्मीदवारों को पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा कब है.
परीक्षाओं का शेड्यूल
लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2021, स्टैटिसटिकल इन्वेस्टिगेटर जनरल -2 रजिस्ट्रार जनरल एवं सेंसस कमिश्नर इंडिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा 13 अगस्त 2022 को आयोजित होगी.
Important Notice: Schedule of examinations pic.twitter.com/4Cs0OEsJ1d
— Staff Selection Commission (@SSCorg_in) July 28, 2022
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी.
(AWO/TPO) दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 27 अक्टूबर 2022 और 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगी.
यह शेड्यूल सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइंस के अनुसार तैयार किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!