आखिर क्या है पैन नंबर के हर डिजिट का मतलब, जानिए

टेक डेस्क । वर्तमान में वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड सबसे प्रमुख साधन है. पैन कार्ड को ID कार्ड के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. संगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सैलरी प्राप्त करने के लिए पैन कार्ड दर्ज करवाना अनिवार्य होता है. आज हम आपको बताएंगे कि पैन कार्ड नंबर असल में होता क्या है और इसमें कई प्रकार की जानकारियां छुपी होती हैं.

uwPPb1599625068

पैन कार्ड के नंबर से मिलती है यह जानकारियां

पैन नंबर एक 10 अंकों का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है. इन अल्फान्यूमैरिक अंकों का विशेष अर्थ होता है.
शुरुआती 3 डिजिट:- इस अल्फान्यूमैरिक नंबर में शुरू के 3 डिजिट अंग्रेजी के अक्षर की सीरीज होते हैं. इस सीरीज में AAA से लेकर ZZZ तक अंग्रेजी के किसी भी तीन अक्षरों की सीरीज हो सकती है. यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा तय की जाती है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

चौथा डिजिट:- अल्फान्यूमैरिक नंबर के चौथे डिजिट से आयकर दाता के स्टेटस की जानकारी मिलती है. यदि चौथी डिजिट पर P लिखा हो तो पैन नंबर व्यक्तिगत यानी किसी एक व्यक्ति का होता है. यदि F लिखा हो तो पैन नंबर किसी फर्म का होता है. यदि C हो तो कंपनी, AOP हो तो एसोसिएशन ऑफ पर्सन, T हो तो ट्रस्ट, H हो तो अविभाजित हिंदू परिवार, B हो तो बॉडी ऑफ इंडिविजुअल, L हो तो लोकल, J हो तो आर्टिफिशियल ज्यूडिशियल पर्सन, G हो तो गवर्नमेंट का पैन नंबर होता है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

पांचवा डिजिट:- अल्फान्यूमैरिक नंबर का पांचवा डिजिट भी अंग्रेजी का अक्षर होता है. इससे पैन कार्ड धारक के सरनेम का पता चलता है. मान लीजिए किसी पैन कार्ड धारक का सरनेम कपूर अथवा कुमार है तो नंबर का पांचवा डिजिट K होगा.

6 से 9 डिजिट:- अल्फान्यूमैरिक नंबर के 5 डिजिट के बाद गणित के 4 अंको की सीरीज होती है. यह सीरीज 0001 से लेकर 9999 तक हो सकती है. यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वर्तमान में चल रही सीरीज को दिखाता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

दसवां डिजिट:- अल्फान्यूमैरिक नंबर का दसवां डिजिट भी एक अंग्रेजी का अक्षर होता है. यह एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है जो A से Z तक कोई भी अक्षर हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit