टेक डेस्क । PUBG मोबाइल इंडिया में जल्द ही लांच होने वाला है. यह PUBG यूजर के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब भारत में PUBG का रास्ता बिल्कुल साफ होता दिख रहा है. PUBG मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग घोषणा के बाद से लगातार इससे जुड़े अपडेट सामने आ रही हैं. अब इसी कड़ी में एक नया अपडेट यह सामने आया है कि PUBG इंडिया कंपनी के रजिस्ट्रेशन को केंद्र सरकार का अप्रूवल मिल गया है. इससे है, बिल्कुल साफ है कि पब जी मोबाइल इंडिया में जल्द ही लांच हो सकता है.
जल्द ही पब्जी को नए गेम के तौर पर लांच किया जाएगा
PUBG कॉरपोरेशन ने PUBG इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी रजिस्टर्ड की है. इसे मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स की मंजूरी मिल गई है. मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर लिस्टिंग में पब्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्टर्ड कंपनी के तौर पर दिख रहा है. इसके साथ ही वैलिड कॉरपोरेट आईडी नंबर (CIN) दिया गया है.
पब्जी गेम बनाने वाली पब्जी कॉरपोरेशन साउथ कोरिया की Krafton lnc की सहायक कंपनी ने है. पब्जी कॉरपोरेशन ने हाल ही में घोषणा की है पबजी मोबाइल इंडिया को जल्द ही लांच किया जाएगा. कंपनी द्वारा बताया गया है कि यह नया गेम होगा, जिसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है. पब जी मोबाइल इंडिया की लांच की घोषणा के साथ कंपनी गेम के कई टीचर भी जारी कर चुकी है.
जाने क्या-क्या चेंज होंगे इसमें,
पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा कि पबजी मोबाइल के मुकाबले पबजी मोबाइल इंडिया में भारत के अनुरूप बदलाव करके पेश किया जाएगा. इस नए गेम से इंडियन प्लेयर्स को सिक्योरिटी और हेल्दी गेम्स प्ले मिलेगा. डेवलपर्स ने पब जी मोबाइल इंडिया के कुछ गेम प्ले कहा खुलासा किया है. बता दे यह नया गेम इंडियन स्पेसिफिक फीचर के साथ आएगा. दिन में कोई भी खून खराबा नहीं होगा और पूरी तरह से कपड़े पहने हुए करैक्टर समेत अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!