टेक डेस्क । पूरे देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए अब सभी उपोक्ताओं को एक जनवरी 2021 से अपने मोबाइल नंबर काल करने से पहले शून्य (0) लगाना अनिवार्य होगा. दूरसंचार विभाग यानी (Telecom Dept.) DoT ने कॉलिंग के जुड़े ट्राई (TRAI) के प्रस्ताव को मूल रूप से स्वीकार कर लिया है.
नंबर से पहले शून्य डायल करना हुए आवश्यक
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अर्थात ट्राई ने इस प्रकार के कॉल के लिए 29 मई 2020 को उपभोक्ताओं से उनके फोन नंबर से पहले ‘शून्य’ (0) लगाने की मांग जाहिर की थी. ऐसा दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को इसलिए कहा गया है क्योंकि इससे उन्हें अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिल सकती है.
दूरसंचार विभाग के लिए अब नए नंबर बनाना होगा आसान
दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर 2020 को एक नोटिफिकेशन व सर्कुलर जारी कर के निर्देश जारी किए हैं जिसमें स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में फेर बदल की गई है, ट्राई की सिफारिशों को अब मंजूरी मिल गई है.
ऐसे में इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. ऐसे में जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, इस दिए गए नियम को लागू करने के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर कभी भी कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य डायल करना आवश्यक हो गया है.
दूरसंचार कंपनियों ने दिया एक जनवरी तक का समय
दरअसल, दूरसंचार विभाग ने साफ तौर यह आदेश जारी किए हैं कि दूरसंचार कंपनियों को लैंडलाइन के सभी ग्राहकों को शून्य डायल करने की सुविधा उपलब्ध करवाना जरूरी होगा. यह सुविधा अभी के लिए केवल अपने क्षेत्र से बाहर के कॉल करने के लिए उपलब्ध हुआ है. दूरसंचार कंपनियों इस नई व्यवस्था को सुचारू ढंग से काम मे लाने के लिए एक जनवरी तक का समय दिया है.
भविष्य बन सकता है आसान
डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए लगभग 254.4 करोड़ नए व नंबर सृजित करने की सुविधा मिल सकती है. दूरसंचार कंपनियों के लिए यह बहुत बड़ी कामयबी है. ऐसे में इस कामयाबी की सहायता से भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में भी आसानी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!