टेक डेस्क | देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) अपने शानदार रिचार्ज प्लान्स के जरिए ग्राहकों के दिल में जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. आज हम यहां जियो के उस प्लान की बात कर रहे हैं जिसे यूजर्स द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जा रहा है. Jio 666 Prepaid Plan के यूजर्स द्वारा पसंद करने की बहुत सी वजह हैं जो हम आपको बताएंगे और साथ ही बताते हैं कि इस प्लान को आप 200 रुपए तक सस्ता कैसे खरीद सकते हैं.
Jio 666 Prepaid Plan
666 रुपए की कीमत के इस प्लान में जियो कंपनी यूजर्स को 84 दिनों की वैलेडिटी दे रही है. इस प्लान में अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 84 दिन तक हर रोज 1.5 जीबी डेटा भी मिलता हैं. इसके अलावा इस प्लान में आपको 84 दिनों तक अनलिमिटेड वायस कालिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. साथ ही इसमें आपको Jio App’s का एक्सेस भी दिया जाएगा.
ऐसे मिलेगा 200 रुपए सस्ता
Amazon Pay जियो रिचार्ज पर शानदार ऑफर दे रहा है. कोई नया यूजर अगर इस रिचार्ज को Amazon Pay से करता है तो उसे 200 रुपए तक की छूट हासिल हो सकती है. साथ ही, अगर कोई नया यूजर Jio रिचार्ज करता है तो उसे 25 रुपए तक का Cashback भी मिल सकता है. लेकिन इसके लिए कंपनी की नीति लागू होती हैं और उसके तहत ही रिचार्ज करने पर इनाम के रूप में राशि दी जाएगी. इसलिए यूजर्स को रिचार्ज करने से पहले इस बारे में जान लेना चाहिए.
Jio 719 Prepaid Plan
जियो का यह प्लान भी 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है जिसमें यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जाएगी. साथ ही आपको Jio ऐप्स का एक्सेस भी मिलता हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!