LPG Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दामो में गिरावट, 36 रुपए सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

नई दिल्ली, LPG Price | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए एक अगस्त की सुबह राहत लेकर आई है. जैसा कि पहले से ही अनुमानित था कि एक अगस्त से कुछ चीजों, नियमों आदि में बदलाव देखने को मिलेगा जो सीधा आपकी जेब से जुड़ा होगा. हर महीने की एक तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है.

यह भी पढ़े -  अब नए बदलाव के साथ अपग्रेड होगा आपका पैन कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

Gas Cylinder

बता दें कि आज एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की कटौती की गई है. कीमत में कटौती से आज यानि एक अगस्त से राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1976.50 रुपए हो गई है. पहले आमजन को इसके लिए 2012.50 रुपए चुकाने पड़ते थे.

यहां आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 1000 रुपये के पार बनी हुई है. राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है. आमजन से लेकर विपक्षी दल लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत करने की मांग को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

होटल, रेस्टोरेंट को मिलेगा फायदा

बता दें कि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपए की कटौती का सीधा लाभ रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा संचालकों को मिलेगा. कमर्शियल गैस सिलेंडर ज्यादातर इन्हीं जगहों पर इस्तेमाल में लाएं जाते हैं और तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में कटौती किए जाने से इनके संचालकों ने राहत की सांस ली होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit