हरियाणा की बेटी को Microsoft कंपनी से नौकरी का ऑफर, मिलेगी 51 लाख रुपए सैलरी

भिवानी | हरियाणा की छोरियां अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज हर उस शिखर को छू रही है जिसके बारे में कभी कल्पना मात्र की जाती थी. अपने हुनर के बलबूते बेटियां सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है भिवानी जिलें की ढाणी रायसिंह की रहने वाली बेटी कुमुद शांडिल्य ने, जिन्हें अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने नौकरी का न्योता दिया है. कुमुद और उसके परिजनों ने इस ऑफर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वो अपनी इस कामयाबी से उत्साहित हैं. फिलहाल कुमुद एनआईटी कुरुक्षेत्र में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है.

kumud shandilya bhiwani

कुमुद के पिता प्रवीण शर्मा ने बताया कि बचपन से ही उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार थी और हमेशा अच्छे अंक हासिल कर हमारा गौरव बढ़ाती रही है. 2016 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में कुमुद ने प्रदेश के 10 प्रतिभावान छात्रों की सूची में खुद को शामिल किया था. साल 2018 में नॉन मेडिकल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करते हुए उनकी बेटी ने भिवानी जिलें में प्रथम स्थान हासिल किया था.

12वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद उनकी बेटी कुमुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित काॅलेज मिरांडा हाउस, आईआईटी रूड़की तथा एमबीबीएस में भी एडमिशन मिला गया था लेकिन उनकी रूचि कम्प्यूटर इंजिनियरिंग में थी और उन्होंने एनआईटी कुरुक्षेत्र में एडमिशन लिया. कुमुद ने बताया कि वह इस ऑफर से खुश हैं लेकिन उनका सपना यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनने का है. वह आईएएस अधिकारी बनकर समाज की भलाई के लिए काम करना चाहती है.

बता दें कि कुमुद के पिता प्रवीण शर्मा कुरुक्षेत्र में ही सरकारी स्कूल में बतौर टीचर कार्यरत हैं. कुमुद की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए पूरा सपोर्ट दिया है और बेटी अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर रही है. उन्होंने बताया कि कुमुद की सफलता से उन परिवारों को सीख लेने की जरूरत है जो अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल-कॉलेज नहीं भेजते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit